देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Maharishi University of Information Technology) नोएडा और लखनऊ कैम्पस में 10 अगस्त को मनाया गया। नोएडा कैम्पस में मुख्य अतिथि महर्षि यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव और लखनऊ कैम्पस में मुख्य अतिथि डॉ. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. प्रदीप कुमार मिश्रा रहे। “75 लोग- 75 तिरंगे – 75 संकल्प” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने तिरंगे हाथ में लेकर रैली निकाली और देश भक्ति से सराबोर संकल्प लिखे। इस अवसर पर समस्त स्टाफ को घर पर लगाने के लिए तिरंगे भी दिये गए। देखिये नोएडा कैम्पस में आयोजित हुए कार्यक्रम की झलकियाँ-







