बैंक उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है. आने वाले महीने से उनके बैंक से जुड़े के मामले में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. एक अक्तूबर से बैंक कस्टमर्स की चेक बुक में चेंज हो जाएगा. ये वह बैंक हैं जिनका दूसरे बैंकों में मर्जर यानि विलय हो चुका है. मर्ज हो जाने वाले बैंकों की चेकबुक और आईएफएससी कोड में पहले ही बदलाव हो चुका है. अब एक बार फिर इन बैंकों की चेक बुक में फिर से चेंज किया जाएगा. बैंक कस्टमर्स की चेक बुक बदले जाने की तैयारी हो चुकी है.
Also Read This- When sustainable production system is need of the hour
बैंक कस्टमर्स की चेक बुक में बदलाव करने वाले हैं ये बैंक
जिन बैकों की चेक बुक में बदलाव होने जा रहा है ये तीन बैंक इलाहाबाद बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया हैं। इन तीनों बैंकों की चेकबुक और एमआईसीआर कोड एक अक्टूबर से बेकार हो जाएंगे। इलाहाबाद बैंक का मर्जर इंडियन बैंक में हुआ है, जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आया है। वहीं ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय का मर्जर पंजाब नेशनल बैंक में हुआ था, जो 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी हुआ है। बैंक कस्टमर्स की चेक बुक में बदलाव एक अक्तूबर से लागू हो जाएगा.

बैंकों ने पहले ही इस बारे में दे रखी है जानकारी
बैंक कस्टमर्स की चेक बुक में बदलाव के बारे में इंडियन बैंक की ओर से अगस्त के महीने में ट्वीट कर जानकारी दी थी कि इलाहाबाद बैंक के एमआईसीआर कोड और चेकबुक केवल 30 सितंबर 2021 तक ही चलेंगे उसके बाद उन्हें अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। यानी 1 अक्टूबर 2021 से बैंक के एमआईसीआर कोड और चेकबुक इनवैलिड होंगे। अगर आपको बिना किसी रुकावट अपना बैंकिंग ट्रांजेक्शन जारी रखना है तो कस्टमर्स 1 अक्टूबर 2021 से पहले ही नया चेकबुक ले सकते हैं। इंडियन बैंक के अनुसार ग्राहक नए चेकबुक निकटतम ब्रांच से पा सकते हैं। या फिर चाहें तो इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग से भी अप्लाई कर सकते हैं।
पीनबी ने भी कस्टमर्स को किया अलर्ट
बैंक कस्टमर्स की चेक बुक में चेंज के बारे में पंजाब नेशनल बैंक ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पुराने चेकबुक 1 अक्टूबर 2021 से काम नहीं करेंगे। ऐसे कस्टमर्स इन दो बैंकों के पुराने चेकबुक जल्द से जल्द पीएनबी आईएफएसी और एमआईसीआर वाले नए पीएनबी चेकबुक से बदलें। इसके लिए एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन से अप्लाई किया जा सकता है। इससे पहले पीएनबी ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेक वैलिड रहने की डेडलाइन 30 जून 2021 तक बढ़ा दी थी।