क्रूज़ पर रेव पार्टी में ड्रग्स रखने, उसका इस्तेमाल करने और ड्रग्स की खरीद-फ़रोख्त के मामले में गिरफ्तार फिल्म स्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. एनसीबी (NCB) द्वारा कस्टडी में लिए गए आर्यन खान सहित कई और आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण बातों का खुलासा हुआ है.
also read this- Saif proud of son Ibrahim’s achievement
आर्यन खान के हैं ड्रग पैडलर्स से रिश्ते
एनसीबी ने इन सभी से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई के कई इलाकों में छापेमारी की। रविवार देर रात बांद्रा, अंधेरी, लोखंडवाला में छापेमारी के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ड्रग सप्लायर को हिरासत में लिया है। एनसीबी की जांच में यह बात सामने आई है कि आर्यन खान के ड्रग पैडलर्स से कनेक्शन थे. आर्यन खान व्हाट्सएप के जरिए उनसे संपर्क किया करते थे। जब एनसीबी (NCB) ने आर्यन के फोन को खंगाला, तो उनके हाथ कई सबूत मिले हैं। इन्हीं सबूतों के आधार पर आर्यन से पूछताछ की जा रही है।

क्रूज पर ड्रग्स के साथ पकड़े गए कई लोग
गौरतलब है कि कई दिनों की जांच-पड़ताल और पूरी तैयारी के बाद एनसीबी (NCB) की टीम ने समीर वानखेड़े की अगुवाई में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीला पदार्थ बरामद किया। इनमें लोगों में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे. एनसीबी अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए लोगों की तलाशी में उनके पास से अलग-अलग मादक पदार्थ बरामद हुए, जिसे उन्होंने अपने कपड़ों, अंडरगार्मेंट और पर्स में छिपा रखा था।
जूतों और कपड़ों में छिपा रखी थी ड्रग्स
इसी दौरान आर्यन खान और उनके दोस्त की तलाशी ली गई तो अरबाज मर्चेंट के जूतों से चरस मिली थी। एनसीबी के सूत्रों के अनुसार पार्टी में शामिल हुए आरोपी ड्रग्स को सेनेटरी पैड्स और मेडिसन बॉक्स में छिपाकर लाए थे। एक युवा ने इसे अपने आईलेंस कवर में छिपाकर रखा था।
जमानत के लिए याचिका दाखिल करेंगे आर्यन के वकील
ड्रग्स मामले में बेटे आर्यन खान के गिरफ्तार होने के बाद आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे मुंबई के सेशंस कोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे। उनकी एक दिन की एनसीबी (NCB) कस्टडी भी आज ही खत्म हो रही है।