लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। एक-दूसरे के विरोध के नाम पर तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। हाल ही में मंगलवार को संभल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi aditynath) के कार्यक्रम का अगले दिन समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के कार्यकर्ताओं ने हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक गंगाजल छिड़ककर विरोध जताया। योगी आदित्यनाथ की सभा स्थल पर सपाइयों द्वारा गंगाजल छिड़कने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने के सपा नेता भावेश यादव की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

भावेश यादव
योगी आदित्यनाथ की जनसभा संभल के कैलादेवी में हुई थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi aditynath) की मंगलवार को संभल के कैला देवी में जनसभा हुई थी। जनसभा के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा स्थल पर बुधवार को पहुँच कर विरोध स्वरूप शुद्धिकरण किया। उन्होंने हैलीपैड से सभास्थल कर गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण किया। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव की अगुवाई में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल छिड़ककर विरोध जताया था।

सपाइयों ने जनसभा स्थल से हैलीपैड तक गंगाजल छिड़का
समाजवादी छात्रसभा के विधानसभा अध्यक्ष हरवीर यादव, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव भावेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे जनसभा स्थल से हैलीपैड तक गंगाजल छिड़का। सपाइयों ने इसके बाद शुद्धिकरण के फोटो व वीडियो वायरल कर दिया। अपने बयान में इन सपाइयों ने कहना था कि मुख्यमंत्री ने पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ छल व नौकरियों में पक्षपात किया है। इसके कारण जनसभा स्थल अशुद्ध हो गया था, इसलिए शुद्धिकरण किया गया। वायरल वीडियो में राजू यादव, अशोक कुमार, चेतेन्द्र सिंह, गिरिराज सिह, सत्यवीर, उमेश, नरेश, संजीव यादव, नितिन यादव, वीरेश कुमार, हरीश कुमार आदि सपा नेता हैं।
पुलिस ने कई सपा नेताओं पर केस दर्ज किया, एक गिरफ्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभा स्थल पर सपाइयों द्वारा गंगाजल को छिड़काव करने का वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। इसके बाद पुलिस ने बहजोई थाने में सपा नेता भावेश यादव और आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मामले में सपा नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने इस मामले में तहरीर दी थी। इसी आधार पर केस दर्ज किया गया।