भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। जिसको लेकर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉम हैरिसन का भी एक बयान सामने में आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा और आज निराश हुए फैंस को दोबारा से ओल्ड ट्रैफर्ड में एक शानदार टेस्ट मैच देखने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें- एक अक्तूबर से बेकार हो जायेंगी इन बैंकों की चेक बुक, इनमें आपका बैंक भी तो नहीं
भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुआ क्रिकेट टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा सकता है
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए टॉम हैरिसन ने कहा है कि,’दोनों देशों के बोर्ड द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी कि ओल्ड ट्रैफर्ड में एकमात्र टेस्ट मैच का आयोजन किया जाए।’ दरअसल अगले साल जून-जुलाई में भारत को इंग्लैंड में तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं। जिसका एक टी20 मुकाबला 1 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में भी खेला जाएगा। इसी सीरीज में एकमात्र बचे हुए टेस्ट मैच को जोड़ने पर दोनों देश विचार कर सकते हैं। हालांकि ये मैच इस सीरीज से जुड़ा होगा या अलग होगा इस पर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच मैच पर किया जा रहा है विचार
हैरिसन ने माइकल एथर्टन के एक सवाल जिसमें उन्होंने पूछा कि भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच सीरीज का हिस्सा होगा या एकमात्र टेस्ट उस पर कहा कि, फिलहाल अभी के लिए ये स्टैंड अलोन (एकमात्र टेस्ट) का ही विकल्प है। हालांकि हमें और भी विकल्प दिए गए हैं लेकिन उन पर अभी हम विचार करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, हम इस मैदान पर आज रद्द हुए टेस्ट मैच को दोबारा करवाने की कोशिश करेंगे। फैंस जो आज नहीं देख पाए हम उन्हें वो देखना का अगला अवसर देंगे। आज के दिन मैनचेस्टर से आने वाली ये एकमात्र अच्छी खबर है।
बीसीसीआई और ईसीबी के मजबूत संबंध के कारण मैच फिर होना संभव
इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सचिव जय शाह के हवाले से कहा था कि, बीसीसीआई और ईसीबी के मजबूत संबंधों के चलते हमने इंग्लिश बोर्ड को इस मैच को आगे करवाने की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस मैच के लिए एक उचित विंडो तलाशने पर काम करेंगे। बीसीसीआई इस मुश्किल समय में सहयोग और समझ के लिये ईसीबी का आभार व्यक्त करता है। हम प्रशंसकों से इस रोमांचक श्रृंखला को पूरी नहीं कर पाने के लिए माफी मांगते हैं।’