एक कामयाब रिपोर्टर बनने के गुण

किसी भी अखबार या न्यूज़ चैनल में जब आप बतौर रिपोर्टर काम करते हैं तो आप आम जनता के प्रतिनिधि होते हैं. लोग उम्मीद करते हैं कि आप जो भी जानकारी दे रहे हैं वह 100 प्रतिशत सही है. ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है. आपको एक अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए पढ़ना होगा. विषयों की जानकारी करनी होगी. टेक्नोलॉजी को जानना-समझना होगा. सच लिखना होगा. सुलझा हुआ लिखना होगा. पत्रकारिता में कदम रखने वाले युवाओं को एक रिपोर्टर के रूप में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? क्या जिम्मेदारियां निभानी चाहिए? इसके बारे में अपने अनुभव साझा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक.


(दिनेश पाठक 30 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं. ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में कई केन्द्रों पर संपादक रहे हैं.)

यह भी जानिये- मेडिकल रिपोर्टिंग ऐसी हो जो जागरूकता लाये

यह भी देखें- जानिये राजनीतिक रिपोर्टिंग के तरीके