कोई भी खबर जब लिखी जानी चाहिए तो उसे पठनीय बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। खबर की भाषा, खबर के वाक्य, खबर की तारतम्यता ऐसी हो जो आसानी से समझ में आयें। साथ ही उसमें हर लाइन में एक नई जानकारी होनी चाहिए। प्रिंट, डिजिटल और टीवी के लिए कोई भी खबर तैयार करते समय ढेरों बारीकियों का ध्यान रखना चाहिए। इसी बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक।
(दिनेश पाठक 30 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में कई केन्द्रों पर संपादक रहे हैं। )
- यह भी महत्वपूर्ण – जानिये राजनीतिक रिपोर्टिंग के तरीके
- इसे भी देखें – एक कामयाब रिपोर्टर बनने के गुण
- यह भी जानें – मेडिकल रिपोर्टिंग ऐसी हो जो जागरूकता लाये
- यह भी पढ़ें- Investigative Reporting चुनौती और रोमांच से भरपूर
- यह भी जानिये- खबरों का सबसे तेज और विश्वसनीय माध्यम न्यूज़ एजेंसी