तेजस राजधानी एक्सप्रेस में चड्ढी-बनियान में घूमते दिखे बिहार के विधायक, यात्रियों ने टोंका तो देने लगे गालियाँ

बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल अपनी एक शर्मनाक हरकत के कारण विवादों में आ गए हैं। बेहद वीआईपी मानी जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गोपाल मंडल सिर्फ चड्ढी-बनियान में घूमते रहे। कुछ यात्रियों ने उन्हें टोंका तो विधायक जी बहस और झगड़े पर उतर आये. यह मामला गुरुवार का है. विधायक गोपाल मंडल राजेन्द्र नगर (पटना) से नई दिल्ली को जाने वाली 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गोपाल मंडल यात्रा कर रहे थे। इस दौरान वे कपड़े उतारकर चड्ढी-बनियान में घूमते दिखे।

यह भी पढ़ें- महर्षि स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में संवारिये भविष्य, यहां की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को बनाएगी 100% प्रोफेशनल

गोपाल मंडल को ट्रेन में अन्य यात्रियों ने टोंका तो वह गाली-गलौज करने लगे
गोपाल मंडल को इस तरह देखकर कोच में मौजूद दूसरे यात्री ने आपत्ति जताई और उन्हें कपड़े पहनने के लिए कहा। लेकिन जेडीयू विधायक नहीं माने और उस यात्री के साथ गाली-गलौज करने लगे। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद आरपीएफ की टीम ने मामले को शांत करने की कोशिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आरपीएफ़ जवान ने बताया कि यह घटना दिलदारनगर स्टेशन को पास हुई।

गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे
दरअसल, गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। उसी कोच में जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान अपने परिवार के साथ नई दिल्ली जा रहे थे। तभी उन्होंने जेडीयू विधायक को कपड़े उतारकर चड्ढी-बनियान में घूमते देखा। गोपाल चड्ढी-बनियान में टॉयलेट गए थे। जिसके बाद प्रहलाद ने आपत्ति जताई और महिला यात्री साथ में होने का हवाला दिया।

विधायक यात्री को देने लगे गालियाँ
विधायक गोपाल मंडल इस बात को समझने की बजाए नाराज़ हो गए और प्रहलाद को गालियां देने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और पूरे कोच में हंगामा हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद आरपीएफ़ की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की रेल पुलिस को सूचना दी। जब ट्रेन वहां पहुंची तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस आई मामले की जांच की।

विधायक गोपाल मंडल बोले- मेरा पेट खराब हो गया था
बाद में न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा, “वास्तविक में हम चड्ढी-बनियान में थे। क्योंकि जैसे ही ट्रेन में चढ़े, मेरा पेट खराब हो गया। मैं जो बोलता हूं सच बोलता हूं। झूठ में बोलता नहीं हूं। झूठ बोलने से मुझे फांसी नहीं लग जाएगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रहलाद ने विधायक के खिलाफ इस मामले में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है। जिसके बाद ट्रेन वहां से आगे लिए निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *