Investigative Reporting एक बेहद चुनौतीपूर्ण काम है। रोमांच से भरपूर। किसी भी मामले या किसी खबर की तह तक जाना। उसकी पूरी पड़ताल करना। उस खबर से जुड़े ऐसे तथ्य सामने लाना जो लोगों को वाकई चौंका दें। इस काम में मेहनत है। उत्साह बनाये रखना पड़ता है। लगन से जुटना पड़ता है। जब कामयाबी मिलती है तो रिपोर्टर का नाम उसकी पहचान बन जाता है। इसलिए Investigative Reporting बेहद मान-सम्मान, जिम्मेदारी और मेहनत के साथ ही चुनौतीपूर्ण काम है। ऐसे में कोई भी रिपोर्टर किस तरह से एक कामयाब Investigative Reporter बन सकता है? उसे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? कैसे उसे विषय चुनने चाहिए? कैसे काम करना चाहिए? इसी विषय की विस्तृत जानकारी दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक।
(दिनेश पाठक 30 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं. ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में कई केन्द्रों पर संपादक रहे हैं. )
- यह भी महत्वपूर्ण – जानिये राजनीतिक रिपोर्टिंग के तरीके
- इसे भी देखें – एक कामयाब रिपोर्टर बनने के गुण
- यह भी जानें – मेडिकल रिपोर्टिंग ऐसी हो जो जागरूकता लाये