नई दिल्ली. बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू/JDU) अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेगी. बिहार में भाजपा (BJP) के साथ मिलकर सरकार चला रहे जनता दल यूनाइटेड ने यह फैसला लिया है. इसके लिए जनता दल यूनाइटेड ने भारतीय जनता पार्टी से सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री और पूर्व पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह को अधिकृत किया है. जेडीयू ने पहले भी कई बार कहा है कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ना चाहती है.
यह भी पढ़ें- ‘गुरू’ का खेल समझ पाने में कांग्रेस फेल, नवजोत सिंह सिद्धू पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला
जेडीयू और बीजेपी सीटों के बंटवारे पर करेंगे बातचीत
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के लिए जेडीयू और बीजेपी के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो चुका है. लेकिन अब इस मुद्दे पर बातचीत के लिए जेडीयू ने आधिकारिक तौर पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व पार्टी अध्यक्ष आरसीपी सिंह को अधिकृत कर दिया है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीट बंटवारे को लेकर अब आरसीपी सिंह ही बीजेपी नेताओं से बातचीत करेंगे.

सीट बंटवारे को लेकर अब आरसीपी सिंह ही बीजेपी नेताओं से बातचीत करेंगे.
दिल्ली में हुई जेडीयू की बैठक
मंगलवार को इस बारे में दिल्ली में बैठक भी हुई है. उसमें इस मुद्दे पर फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में ललन सिंह के अलावा आरसीपी सिंह, पार्टी के प्रधान महासचिव के सी त्यागी और महासचिव अफाक अहमद शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- महर्षि यूनिवर्सिटी और अमेरिकी शैक्षिक संस्थान प्रिंसटन हाइव के नए ऑनलाइन कोर्स लांच
जेडीयू की बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लेकर कई फैसले
जेडीयू की बैठक में यूपी चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान के बारे में भी विचार विमर्श किया गया. पार्टी नवंबर में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में आयोजित करने पर भी विचार कर रही है. पार्टी ने साफ़ किया है कि चुनाव लड़ने के लिए उसकी पहली पसंद एनडीए गठबंधन है. हालांकि, पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने ये भी साफ़ कर दिया है कि अगर बीजेपी के साथ सीटों को लेकर तालमेल नहीं बनती है तो भी पार्टी चुनावी मैदान में अकेले ही उतरेगी.
पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी
गौरतलब है कि पार्टी के अध्यक्ष बने ललन सिंह ने पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. एक दो नामों को छोड़कर ललन सिंह ने पुराने पदाधिकारियों की टीम को ही बरक़रार रखा है. जो प्रमुख नाम हैं उनमें केसी त्यागी को प्रधान महासचिव, उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष जबकि बिहार में मंत्री और नीतीश कुमार के बेहद क़रीबी संजय झा को महासचिव बनाया गया है.