- इंटर यूनिवर्सिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के डे-नाइट फाइनल मुकाबले में एमिटी ने आईआईटीएम को 10 रनों से हराया
- महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैम्पस द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग का शानदार समापन
नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा कैम्पस द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट “महर्षि प्रीमियर लीग” का खिताब एमिटी यूनिवर्सिटी की टीम ने जीत लिया है। गुरुवार देर रात तक चले डे-नाइट फाइनल मुकाबले में एमिटी यूनिवर्सिटी की टीम ने इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईआईटीएम) को रोमांचक ढंग से 10 रनों से हरा कर शानदार ट्रॉफी हासिल की। पूरे टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने वाले एमिटी यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी पंडित सुमित रमेश पराशर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला। महर्षि यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव, फाइनल मैच में मुख्य अतिथि यूपी रणजी क्रिकेटर खिलाड़ी मो. सैफ और टूर्नामेंट प्रबंधन समिति की मैनेजर तृप्ति अग्रवाल ने एमिटी यूनिवर्सिटी के कप्तान मुकुल आनंद को विजयी ट्रॉफी सौंपी।

फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। सबसे ज्यादा 39 रन निखिल कुमार ने बनाये। हिमांशु ने 18, सुमित पराशर और अभिषेक ने 25-25 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईआईटीएम की टीम संघर्ष के बावजूद 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई। आईआईटीएम की तरफ से सुधांशु और यश ने 25-25 रन बनाये। एमिटी की तरफ से सुमित पराशर ने 23 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विश्वेंद्र और गौरव ने 2-2 विकेट लिए।

मैच में मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेटर रहे मो. कैफ के भाई मो. सैफ ने इस मौके पर कहा कि जीत और हार खेल के दो पहलू हैं। हार से निराश नहीं होना चाहिए और जीत पर घमंड नहीं करना चाहिए। बतौर खिलाड़ी हमेशा अच्छे खेल का प्रदर्शन करना चाहिए। महर्षि यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छा इंसान भी होना जरूरी है। तभी कामयाबी के शिखर पर पहुंचना आसान होता है।

फाइनल मैच में महर्षि यूनिवर्सिटी के वरिष्ठतम अधिकारी श्री राहुल भारद्वाज, फाइनेंस ऑफिसर श्री वरुण श्रीवास्तव, बिजनेस हेड श्री नील महापात्रा, डायरेक्टर श्री दिनेश पाठक, डीन एकेडमिक्स श्री अजय कुमार सहित श्री संजय कमल, श्री सुनील मिश्रा, श्री सलमान साजिद, श्री संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
