अमेरिका के प्रिंसटन हाइव के साथ नए ऑनलाइन कोर्स लांच करेगी महर्षि यूनिवर्सिटी

  • प्रिंसटन हाइव और महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बीच एमओयू साइन हुआ

  • ये नए कोर्स फॉरेंसिक, डाटा साइंस, एनिमेशन, लॉ, हेल्थ केयर, फाइनेंस और इंडस्ट्रियल आदि विषयों से जुड़े हैं

  • स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे ये कोर्स, फैकल्टी में इंडस्ट्री के विशेषज्ञ भी शामिल

नोएडा। अपने कई प्रोफेशनल कोर्स से लगातार स्टूडेंट्स का भविष्य संवारने वाली महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MUIT) ने छात्र-छात्राओं की बेहतरी के लिए एक और महत्त्वपूर्ण पहल की है। महर्षि यूनिवर्सिटी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम करने वाले दुनिया के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान प्रिंसटन हाइव (Princeton Hive) के साथ एक एमओयू (MOU) साइन किया है। तकनीकि शिक्षा में अव्वल अमेरिकी प्रिंसटन हाइव के साथ मिलकर एमयूआईटी जल्द ही कुछ नये कोर्स लांच करने जा रही हैं। ये कोर्स स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को इंडस्ट्री और कॉरपोरेट जगत की जरूरतों के मुताबिक ट्रेंड करेंगे। इन कोर्स में पढ़ाने वाली फैकल्टी अमेरिका के प्रिंसटन हाइव एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन और महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की होगी। इसके अलावा गेस्ट लेक्चरर के रूप में भी इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञों सहित दुनिया के जाने-माने एक्सपर्ट स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे।

प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते प्रिंसटन हाइव की डायरेक्टर- कम्युनिकेशन एवेरी मैयून, प्रिंसटन हाइव एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन के भारत में सलाहकार अनिल कुमार और प्रिंसटन हाइव के डायरेक्टर- ऑपेरशन और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डेविड मैकडरमट. (दाएं से बाएं)

यह भी पढ़ें- महर्षि स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में संवारिये भविष्य, यहां की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग स्टूडेंट्स को बनाएगी 100% प्रोफेशनल

महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और प्रिंसटन हाइव अब मिलकर करेंगे काम

यह जानकारी बुधवार को नोएडा सेक्टर 110 स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गयी। इस मौके पर प्रिंसटन हाइव एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन के भारत में सलाहकार अनिल कुमार ने बताया कि एमयूआईटी के साथ एमओयू साइन करने के साथ ही अलग-अलग नए सर्टिफिकेट कोर्स लांच करने की तैयारी है। ये कोर्स फॉरेंसिक, डाटा साइंस, एनिमेशन, लॉ, हेल्थ केअर, फाइनेंस और इंडस्ट्रियल आदि विषयों से जुड़े हैं। इन कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स का न सिर्फ नॉलेज लेवल बढ़ेगा बल्कि वह आज के समय की जरूरतों को देखते हुए नौकरी और आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ेंगे। ये सभी कोर्स प्रोफेशनल फील्ड से जुड़े लोगों के स्किल डेवलपमेंट में उपयोगी साबित होंगे।

प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते प्रिंसटन हाइव की डायरेक्टर- कम्युनिकेशन एवेरी मैयून, एमयूआईटी के डायरेक्टर- प्लानिंग एंड इम्प्लीमेंटेशन दिनेश पाठक, प्रिंसटन हाइव एजुकेशनल ऑर्गनाइजेशन के भारत में सलाहकार अनिल कुमार और प्रिंसटन हाइव के डायरेक्टर- ऑपेरशन और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डेविड मैकडरमट. (बाएं से दाएं)

दुनिया भर से स्टूडेंट या प्रोफेशनल लोग ये कोर्स ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रिंसटन हाइव की डायरेक्टर- कम्युनिकेशन एवेरी मैयून ने बताया कि दुनिया भर से कोई भी स्टूडेंट या प्रोफेशनल लोग ये कोर्स ऑनलाइन ज्वाइन कर सकते हैं। इनके एग्जाम भी ऑनलाइन ही होंगे। ये कोर्स तीन, छह, नौ और 11 महीने की अलग-अलग अवधि के हैं। अक्तूबर महीने में दशहरे और दीपावली के बीच इन कोर्स का पहला बैच शुरू होगा।  

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज की सबसे बड़ी जरूरत

प्रिंसटन हाइव के डायरेक्टर- ऑपेरशन और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट डेविड मैकडरमट के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐसी तकनीक है जिसके जरिए अल्गोरिदम सीखने, पहचानने, समस्या-समाधान, भाषा, लॉजिकल रीजनिंग, डिजिटल डेटा प्रोसेसिंग, बायोइंफार्मेटिक्‍स तथा मशीन बायोलाजी को आसानी से समझा जा सकता है। इसके अलावा यह तकनीक खुद सोचने, समझने और कार्य करने में सक्षम है।

स्टूडेंट का भविष्य संवरेगा, प्रोफेशनल स्किल डेवलपमेंट कर सकेंगे

इस मौके पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एमयूआईटी) के डायरेक्टर- प्लानिंग एंड इम्प्लीमेंटेशन दिनेश पाठक ने कहा कि हमें ख़ुशी है कि एमयूआईटी का प्रिंसटन हाइव के साथ एमओयू साइन हुआ है। इन कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट का भविष्य संवरेगा। साथ ही नौकरी करने वाले प्रोफेशनल लोग भी इन नये कोर्स से अपना स्किल डेवलपमेंट कर करियर में तरक्की कर सकेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के फाइनेंस ऑफिसर वरुण श्रीवास्तव और बिजनेस हेड नील महापात्रा के मुताबिक हम सभी इस एमओयू से काफी खुश हैं। इससे महर्षि यूनिवर्सिटी दुनिया में नए मुकाम पर पहुंचेगी।  

4 thoughts on “अमेरिका के प्रिंसटन हाइव के साथ नए ऑनलाइन कोर्स लांच करेगी महर्षि यूनिवर्सिटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *