मेरठ. धर्मांतरण के आरोप में मुजफ्फरनगर निवासी मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ते) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का आरोप है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी धर्मांतरण का गिरोह चला रहे थे. इतना ही नहीं, मौलाना कलीम सिद्दीकी सबसे बड़े धर्मांतरण रैकेट के साथ जुड़े हुए थे। पुलिस का आरोप है कि वह जामिया इमाम वलीउल्लाह नाम से एक ट्रस्ट चलाते थे। इसके अंतर्गत कई मदरसे चलते थे। पुलिस के मुताबिक इन मदरसों को बड़ी विदेशी फंडिंग मिलती थी। वह ग्लोबल पीस सेंटर के भी अध्यक्ष हैं।
मौलाना कलीम सिद्दीकी कई संस्थाओं की आड़ में अवैध काम में लिप्त
मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बारे में यूपी एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि जांच में तथ्य सामने आए कि मौलाना कलीम सिद्दीकी अवैध धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है और विभिन्न प्रकार की शौक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है, जिसके लिए विदेशों से भारी फंडिंग प्राप्त की जा रही है।

20 जून को कुछ लोग गिरफ्तार किये गए थे, तभी हुआ था खुलासा
एडीजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, ’20 जून को अवैध धर्मांतरण गिरोह संचालित करने वाले लोग गिरफ्तार गिए गए थे। इस संबंध में मुकदमा दर्ज़ किया गया था। उमर गौतम और इसके साथियों को ब्रिटिश आधारित संस्था से लगभग 57 करोड़ रुपये की फंडिंग की गई थी। जिसके खर्च का ब्योरा अभियुक्त नहीं दे पाए।’ एडीजी ने कहा, इस संबंध में आज के अभियुक्त को छोड़कर कुल 10 लोग गिरफ्तार हुए थे जिसमें से 6 के खिलाफ विभिन्न तिथियों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, चार के खिलाफ जांच चल रही है।
also read this – This is how India scores on covid-19 front
बुधवार देर रात की गई गिरफ्तारी
इस बारे में एटीएस के महानिरीक्षक (आईजी) डॉ.जी.के गोस्वामी ने बताया कि गिरफ्तारी बुधवार रात को की गई थी। कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी धर्मांतरण के मामले में मेरठ से की गई है। कलीम की गतिविधियां संदिग्ध होने का शक जताया गया था।
एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे मौलाना कलीम सिद्दीकी
गौरतलब है कि मौलाना कलीम सिद्दीकी (64 वर्ष) मंगलवार शाम सात बजे अन्य साथी मौलानाओं के साथ मेरठ के लिसाड़ीगेट में हूमायुंनगर की मस्जिद माशाउल्लाह के इमाम शारिक के आवास पर एक कार्यक्रम में आए थे। करीब रात नौ बजे इशा की नमाज के बाद वह अपने साथियों के साथ कार में फुलत के लिए निकले थे।
देर रात तक चलता रहा हंगामा
मौलाना कलीम सिद्दीकी को उनके परिजनों ने फोन किया लेकिन मोबाइल बंद मिला। परिजन ने जानकारी मेरठ में इमाम शारिक को दी। परिवार और परिचितों ने मौलाना की तलाश शुरू की, लेकिन जानकारी नहीं मिली। इसके बाद लोगों की भीड़ लिसाड़ीगेट थाने पर जुट गई। देर रात तक हंगामा चलता रहा। कुछ समय बाद जानकारी मिली की मौलाना को एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। संदिग्ध गतिविधि के चलते सिद्दीकी सुरक्षा एजेंसी के निशाने पर थे। मौलाना के मेरठ आने की जानकारी एजेंसी को पहले से थी। उन पर कई धर्मांतरण कराने के आरोप हैं।