अब मसीहा के रूप में देश के सामने नजर आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन पर भाजपा देगी तोहफा

भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें एक अलग और बेहतरीन किस्म का तोहफा देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा एक बड़ा अभियान शुरू करेगी। इसके तहत राजनीतिक यात्रा और ‘उपलब्धियों’ के प्रचार के लिए तीन सप्ताह का अभियान चलाया जाएगा। 14 करोड़ राशन बैग से लेकर देशभर के बूथों से ‘थैंक यू मोदी जी’ वाले 5 करोड़ पोस्टकार्ड भी इसमें शामिल होंगे। 71 ऐसी जगहों की पहचान की गई है जहां नदियों की सफाई की जाएगी। इसके अलावा वीडियो के जरिए मोदी सरकार के कामों का गुणगान किया जाएगा।

Also Read This- Covid third wave may not hit India: Experts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन 17 सितम्बर को

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन है। इसके साथ ही उनके प्रशासनिक जीवन के 20 साल भी पूरे हो रहे हैं। 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद से प्रधानमंत्री बनने तक की बड़ी बातों को वीडियो के जरिए दिखाया जाएगा। प्रधानमंत्री बनने के बाद से भाजपा के सभी सोशल कैंपेन का मुख्य चेहरा पीएम मोदी ही रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही दिखाया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान किए गए कामों को श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा।

कोरोना की अव्यवस्थाओं को पीछे छोड़कर उपलब्धियों पर फोकस किया जाएगा

पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से दीन दयाल उपाध्याय की जयंती (25 सितंबर) तक कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करते रहें। पिछले साल पार्टी ने ‘सेवा सप्ताह’ चलाया था और इस बार इसे बढ़ाकर ‘सेवा और समर्पण अभियान’ का नाम दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं पर मिट्टी डालकर उपलब्धियों पर फोकस करना भी है। कोरोना वैक्सिनेशन के आंकड़ों के जरिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयासों का बखान किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी की योजना में ये बिंदु होंगे शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह इस अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। उनके मुताबिक भाजपा का मकसद जनहित में किये गए कार्यों को जनता के बीच पहुंचाना है। पीएम की तस्वीर वाले बैग बांटने से उनकी ‘गरीबों की मसीहा वाली छवि मजबूत होगी।’ उन्होंने कहा कि यह बैग जब लोगों के घर तक पहुंचेगा तो इसे महिलाएं भी संभालकर रखेंगी और सब जगह बीजेपी-बीजेपी ही दिखेगा। उन्होंने कहा, ‘कार्यकर्ता वीडियो क्लिप को सर्कुलेट करें। टीकाकरण के भी और राशन बैग के भी कि प्रधानमंत्री ने बहुत बड़ा काम किया है।’

  • प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाले 14 करोड़ राशन बैग बांटे जाएँगे। प्रधानंत्री करीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो राशन वाले बैग लोगों को दिए जाएँगे। अब तक भाजपा शासित प्रदेशों में कुल 2.16 करोड़ बैग बांटे जा चुके हैं।
  • महामारी के दौरान सुविधान पाने वाले लाभार्थियों का ‘थैंक यू मोदी जी’ वाला वीडियो दिखाया जाएगा।
  • देशभर में बूथ लेवल से ‘थैंक यू मोदी जी’ वाले 5 करोड़ पोस्टकार्ड भेजे जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन है इसलिए 71 जगहों पर नदियों की सफाई का अभियान चलाया जाएगा।
  • जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लग गई है, उनका वीडियो प्रसारित किया जाएगा।
  • राज्य और जिले के स्तर पर आयोजित किए गए बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सेमिनार की झलिकियां दिखाई जाएंगी साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की राजनीतिक यात्रा पर वीडियो जारी किया जाएगा।
  • जानेमाने लेखकों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, इसमें क्षेत्रीय बोली-भाषा के लेखक भी शामिल होंगे।
  • कोरोना की वजह से जो बच्चे अनाथ हो गए हैं उनको पीएम केयर फंड से मदद देने के लिए रजिस्ट्रेशन अभियान चलेगा। प्रधानमंत्री मोदी को मिले सम्मान प्रतीक चिह्नों की नीलामी के बारे में लोगों को बताया जाएगा।

3 thoughts on “अब मसीहा के रूप में देश के सामने नजर आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जन्मदिन पर भाजपा देगी तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *