किसी भी अखबार में कामकाज को व्यवस्थित और सुचारू रूप से करने के लिए कई सिस्टम बनाये जाते हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है न्यूज़ रूम। यहीं पर पूरे अख़बार को तैयार करने की प्लानिंग से लेकर अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारियां दी जाती हैं। अखबार की पूरी जिम्मेदारी तो एडिटर यानि संपादक की होती है लेकिन वह न्यूज़ रूम का दायित्व समाचार संपादक यानि न्यूज़ एडिटर को सौंपते हैं। क्योंकि संपादक को मैनेजमेंट, विज्ञापन, प्रसार, सेल्स आदि कई विभागों से तालमेल बनाते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य भी करने पड़ते हैं। ऐसे में वह अखबार को सुपरवाइज करते हुए न्यूज़ एडिटर को न्यूज़ रूम का जिम्मा सौंप देते हैं। किसी भी अखबार के संगठनात्मक ढाँचे यानि ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर में कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी विषय में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाठक।
(दिनेश पाठक 30 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। ‘हिन्दुस्तान’ अखबार में कई केन्द्रों पर संपादक रहे हैं।)
यह भी पढ़ें-