‘गुरू’ का खेल समझ पाने में कांग्रेस फेल, नवजोत सिंह सिद्धू पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली. कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने न सिर्फ पंजाब बल्कि कांग्रेस की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है. करीब तीन महीने पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उसके बाद सिद्दू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाकर शांत किया गया. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावती तेवर और अभियान जारी रहा. आखिरकार वर्षों से पंजाब की सत्ता संभाले कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.

यह भी पढ़ें- महर्षि यूनिवर्सिटी और अमेरिकी शैक्षिक संस्थान प्रिंसटन हाइव के नए ऑनलाइन कोर्स लांच

नवजोत सिंह सिद्धू को लगे झटके पर झटके

खुद मुख्यमंत्री बनने की आस लगाये सिद्धू को पहला झटका उस वक्त लगा जब उनकी बजाए चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बना दिया गया. इसके बाद चन्नी ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में नवजोत सिंह सिद्धू को कोई महत्त्व न देते हुए अपनी पसंद से मंत्री चुने. यह नवजोत सिंह सिद्धू के लिए दूसरा झटका था. आखिरकार सिद्धू न सबको चौंकाते हुए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्दू के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस और पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल मच गयी है. हालांकि अब तक नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. पार्टी सिद्धू को समय देना चाहती है. मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा है कि वह सिद्धू से बात करेंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस नेतृत्व नाराज

उधर, दूसरी तरफ बताया जाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से कांग्रेस नेतृत्व नाराज है. सिद्धू को लेकर पार्टी कड़ा रुख अपना सकती है. इस्तीफे के बाद से पार्टी नेतृत्व ने सिद्धू से अब तक बात नहीं की है. नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कांग्रेस में हड़कंप मचा है. चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है. कल रात सिद्धू के घर बड़ी बैठक हुई है जिसमें चन्नी सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए.

Also Read This- UP relaxes Covid-19 curbs for open spaces

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर साधा निशाना

उधर सिद्धू की वजह से कुर्सी गंवाने वाले कैप्टन को पलटवार का नया मौका मिल गया है. दिल्ली पहुंचे कैप्टन ने सिद्धू की मानसिक स्थिति पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने ट्वीट करके सिद्धू को लेकर कहा है कि मैं पहले ही कहता था कि ये भरोसे के लायक नहीं है.

सिद्धू के समर्थन में कई इस्तीफे

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है. कैबिनेट मंत्री और सिद्धू की करीबी रजिया सुल्ताना ने इस्तीफा दे दिया है. दो और मंत्री इस्तीफा दे सकते हैं. पंजाब कांग्रेस के दो महासचिव गौतम सेठ और योगिंदर ढींगरा ने भी इस्तीफा दे दिया है.  इसके साथ ही गुलजार इंदर चहल ने पंजाब कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. सिद्धू के घर बैठक में शामिल होने वालों में रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं, उन्होंने सिद्धू को उसूलों वाला  आदमी बताया और कहा कि वो पंजाब के लिए लड़ रहे हैं.

4 thoughts on “‘गुरू’ का खेल समझ पाने में कांग्रेस फेल, नवजोत सिंह सिद्धू पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *