अब गीले और सूखे कचरे का अंत होगा तुरंत

Report By Deepanshi Sharma.

देश का कोई हिस्सा या शहर हो, वहां अब कचरे की समस्या से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा। कचरा प्रबंधन को लेकर हर सरकार अपने स्तर से तमाम प्रयास और काम कर रही हैं। इन्हीं कामों को आर आगे तक ले जाते हुए मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया फेज-9 में रहने वाले बिजनेसमैन इंजीनियर अमरदीप शर्मा ने दुनिया की पहली ऐसी मशीन बनाई है जो गीले और सूखे कचरे को बिना धुंआ निकाले और बिना पॉल्यूशन वेस्ट को खत्म कर देती है। सोमवार को उनकी यह मशीन पेटेंट हो गई और वह ऐसी मशीन बनाने वाले दुनिया के ख़ास व्यक्ति बन गए।

इस मशीन में कैसा भी कचरा डाल सकते हैं

अमरदीप शर्मा ने बताया कि यह मशीन बनाने के लिए तब ही सोच लिया था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का ऐलान किया था। यह भी बताया की इस मशीन में कैसा भी कचरा डाल सकते हैं जैसे- सूखा कचरा, गीला कचरा, प्लास्टिक, लोहा आदि। ये मशीन हर तरह के कूड़े को यूज़फुल मैटेरियल में बदल देती हैं। और बताया कि इस मशीन से न तो पॉल्यूशन होता और न ही धुंआ निकलता है। वहीं नगर निगम ने चंडीगढ़ में स्वच्छ सवेक्षण 2022 के तहत स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज का आयोजन किया जिसमें प्रथम पुरस्कार ड्रेस मैनेजमेंट सिस्टम एंड एनर्जी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड को मिला है।

सरकार प्रयास कर रही है स्वच्छता के लिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 में शुरू किया था स्वच्छ भारत अभियान। यह स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गांधी ने देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। सरकार ने इस योजना के तहत शहर और कस्बों में 58 लाख टॉयलेट्स भी बनवाए हैं। इस मिशन को सफल बताते हुए दावा है कि लक्ष्य का 96.25 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है। यही वजह से प्रधानमंत्री ने क्लीन इंडिया कैंपेन के दूसरे चरण को लांच किया है। जिसमें शहरों को कचरा मुक्त किया जाना है। इसके लिए सरकार ने जगह-जगह कूड़ा गाड़ी की सुविधा भी चालू कर दी है। वहीं दूसरी जगह नाले नालियों की सफाई भी शुरू करा दी हैं। इसके बाबजूद भी जगह-जगह काफी कचरा पड़ा दिख जाता है। जिसको देख कर लग रहा है कि स्वच्छ भारत अभियान सही से लगू नहीं हो पा रहा है। गंदगी को देखते हुए नई टेक्नोलॉजी का अविष्कार हुआ है।

(Deepanshi is student of MA-JMC first year from Maharishi University Of Information Technology, Noida)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *